Irrfan Khan का Twitter पर Last Message, दुनिया को सिखा गए प्यार के असली मायने | वनइंडिया हिंदी

2020-04-29 5

Actor Irrfan Khan has said goodbye to the world in films like The Lunch Box, Piku, Talwar, Hindi Medium and English Medium. Although Irfan was not very active on social media, but since he suffered from serious illness, he took the support of social media. Irfan had tweeted about his illness on 16 March 2018. But talk about Irfan Khan's last tweet, he did this tweet on April 12.

द लंच बॉक्स, पीकू, तलवार, हिंदी मीडियम और अग्रेजी मीडियम जैसी शानदार फिल्मों के अभिनेता इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. यूं तो इरफान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं थे, लेकिन जब से गंभीर बीमारी के शिकार हुए तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इरफान ने 16 मार्च 2018 को ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में बताया था. लेकिन बात करें इरफान खान के आखिरी ट्वीट की तो उन्होंने ये ट्वीट 12 अप्रैल को की थी.

#IrrfanKhan #IrrfanKhanTwitter #oneindiahindi